यूपी के बलरामपुर से दबोचे गए छांगुर बाबा की साजिश का कच्चा-चिट्ठा हर दिन के साथ और खौफनाक होता जा रहा है. नफऱती छांगुर की तहकीकात से पता चल रहा है कि वो हिंदुओं के खिलाफ बड़े प्लान पर काम कर रहा था. इसके लिए वो हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ किताबें छापने की तैयारी कर रहा था .देखें 'एक और एक ग्यारह'.