scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म: बृहस्पति को मजबूत बनाती है हल्दी

धर्म: बृहस्पति को मजबूत बनाती है हल्दी

धर्म में हम आपको बताते हैं अध्यात्म और ज्योतिष से जुड़े हुए उन रहस्यों के बारे में जिसको जानना आपके लिए जरूरी है. आज धर्म में हम बात करेंगे एक ऐसे तत्व की... जिसका प्रयोग रसोईघर से लेकर पूजाघर तक में किया जाता है. रसोईघर में उसका इस्तेमाल सेहत को बेहतर बनाता है, तो पूजा घर में उसका इस्तेमाल शुभता लाता है. वो औषधि भी है और दैवीय भी... वो तत्व है हल्दी.....जी हां.... ज्योतिषी मानते हैं कि हल्दी के अध्यात्मिक प्रयोग से जीवन में शुभता आती है. हल्दी में औषधीय के साथ साथ दैवीय गुण भी होते हैं और ये हर प्रकार से मंगलकारी और शुभकारी है. आज हम आपको हल्दी के दैवीय और ज्योतिषीय महत्व के बारे में बताएंगे.

Advertisement
Advertisement