धर्म अविनाशी शिव की महिमा अपरंपार है...भगवान शिव की भक्ति में इतनी शक्ति है...कि आपको कोई बाधा परेशान नहीं कर सकती...भगवान शिव अपने अलग-अलग रूपों से भक्तों पर कृपा बरसाते हैं... शिव का एक स्वरूप है मृत्युंजय स्वरूप....ऐसा माना जाता है कि शिव शंकर के इस स्वरूप की उपासना करने से कोई रोग या बीमारी आपको छू भी नहीं सकती... तो आइए करते हैं आज के शो की शुरुआत और सबसे पहले जानते हैं शिव के मृत्युंजय स्वरूप की महिमा.