धर्म में हम आपको अध्यात्म और ज्योतिषी से जुड़ी ऐसी जानकारियों देते हैं जिनसे आप अपना जीवन सरल और सुखद बना सकें....आज हम आपको बताने जा रहे हैं अधिकमास के बारे में... यानी हिंदू पंचांग में आने वाला एक ऐसा महीना जिसमें कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते क्योंकि उनका शुभ फल नहीं मिलता... .तो आज से लगभग 1 महीने तक सारे शुभ काम बंद....चलिए हम आको बताते हैं ऐसा क्यों है...