scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: कर्नाटक विधानसभा में नहीं हो पाया फ्लोर टेस्ट, असेंबली में ही गद्दा लगाएंगे BJP MLA

देश तक: कर्नाटक विधानसभा में नहीं हो पाया फ्लोर टेस्ट, असेंबली में ही गद्दा लगाएंगे BJP MLA

कर्नाटक की सियासत में नया मोड़ आ गया है. आज सबकी निगाहें कर्नाटक असेंबली पर टिकी थी कि आखिर कुमारास्वामी की सरकार रहेगी या फिर जाएगी. लेकिन स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. स्पीकर के इस कदम से भारतीय जनता पार्टी में आक्रोश है. बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वो विधायकों के साथ रात भर असेंबली में ही रहेंगे और यहीं पर सोएंगे. बीजेपी को उम्मीद है कि विश्वासमत में वोटिंग हुई तो उनके लिए सरकार बनाने के रास्ते खुल जाएंगे. देश तक में विस्तार से देखिए आज कर्नाटक असेंबली में क्या हुआ?

After Karnataka assembly session was adjourned till 11:00 am on Friday, BJP state chief BS Yeddyurappa refused to leave the assembly. Yeddyurappa asked the party MLAs to stay whole night in the assembly on Thursday. BS Yeddyurappa said that pillows, food and beds will be arranged for the MLAs who will be staying back at the assembly. Watch Desh Tak.

Advertisement
Advertisement