दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल की पिटाई के आरोप में अब राजनीति में बड़ी दस्तक हुई है. केजरीवाल पांच दिन बाद भी चुप हैं। उनके घर पर आज दिल्ली पुलिस स्वाति को लेकर गई और 13 मई की घटना को रीक्रिएट करके समझा गया कि कब-कहां क्या हुआ था. AAP ने स्वाति मालीवाल को बीजेपी का मोहरा बता दिया. देखें 10 तक.