अब पाकिस्तानी सेना या फिर आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच यलगार की वजह खुलकर सामने आ गई है. आज की तारीख में जिस तरह से पाकिस्तानी सेना की तरफ से राजनीतिक बयानबाज़ी शुरु हुई है, और पाकिस्तानी सेना सीधे-सीधे इमरान खान को पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा बता रही है, इमरान खान को मानसिक तौर पर बीमार बता रही है. उससे ये साबित होता है कि जेल में बंद इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के साथ-साथ उनके समर्थकों ने आसिम मुनीर की बुनियाद हिलाकर रख दी है. इमरान खान खतरा अब पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि आसिम मुनीर और उसकी उंगलियों पर नाचने वाले सेना के अफसरों के लिए बन गए हैं.