scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है लखबीर की हत्या का जिम्मेदार? देखें दंगल में बड़ी बहस

कौन है लखबीर की हत्या का जिम्मेदार? देखें दंगल में बड़ी बहस

सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शनस्थल पर एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है. वहां पर बैरिकेड से एक दलित सिख युवक की लाश लटकती मिली है. मृतक लखबीर सिंह का अंग-भंग है. हत्या का आरोप निहंग सिखों के एक समूह पर लगा है. लखबीर सिंह निहंग सिखों का ही सेवादार था. आरोपों के मुताबिक एक धार्मिक पुस्तक की बेअदबी के आरोपों के चलते उसके साथ ये सुलूक हुआ. इस घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि उनका मृतक और आरोपी निहंग सिखों के साथ कोई संबंध नहीं है. हालांकि मृतक लखबीर सिंह 3 दिन पहले प्रदर्शनस्थल पर निहंग सिखों के कैंप में रहने आया था. किसान संगठनों ने अपने प्रदर्शनस्थल पर हुई वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है, ऐसे में दंगल का सवाल है कि लखबीर की हत्या का जिम्मेदार कौन है? इस पर देखें दंगल.

The 35-year-old man, who was mutilated and murdered near the Singhu border early Friday, was identified as Lakhbir Singh. According to police sources, Lakhbir belonged to the Dalit community and had no criminal history or political affiliation. Who is responsible for Lakhbir's murder? Watch debate.

Advertisement
Advertisement