सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक अंतरिम आदेश जारी किया है. इस आदेश पर याचिकाकर्ताओं ने आंशिक संतोष व्यक्त किया है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे अपने पक्ष में नहीं माना है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस फैसले को 'सेटबैक' बताते हुए 16 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा की है.