राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा' वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रीविज़न (SIR) के विरोध में हुई, जिसमें विपक्ष ने 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को "वोट चोरी" का नाम देते हुए "हाइड्रोजन बम" फोड़ने की बात कही.