चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे सूर्य का धनु राशि में प्रवेश इतना महत्वपूर्ण क्यों है. सूर्य हर माह में राशि परिवर्तन करते हैं. इसी क्रम में मध्य दिसंबर में वे धनु राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इसका अलग अलग राशियों पर अलग अलग असर पड़ता है. इस समय से एक माह के लिए शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. इस बार सूर्य धनु राशि में 16 दिसंबर को प्रवेश कर रहे हैं पर वहां पर पहले से तीन ग्रह शनि, गुरु और केतु, विद्यमान हैं. इसलिए अब यहां पर एक साथ चार चार ग्रहों का संयोग हो जाएगा. यह महासंयोग लगभग एक माह तक बना रहेगा.
When the nine planets of Indian astrology, King Bhuvanabhaskar Surya enters the zodiac sign of God, Jupiter, then that period is known as Kharmas. On 15 December 2019, Bhuvan Bhaskar is entering Saturn Sagittarius of Sun God Guru, which will remain till January 14, 2020. After that we will enter Capricorn. Hence, auspicious work will be prohibited from 15 December to 14 January.