scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या होता है दुर्भाग्य?

चाल चक्र: क्या होता है दुर्भाग्य?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे जीवन में दुर्भाग्य आता कैसे है. अगर किसी गलत व्यवसाय वाले व्यक्ति के घर खाना खाते हैं तो इससे स्वयं का स्वभाव और आदतें खराब होने लगती हैं.  अगर किसी गलत सोच वाले व्यक्ति का खाना खाते हैं तो आपके रिश्ते बिगड़ने लगते हैं. अगर किसी ऐसे व्यक्ति का खाना खाते हैं जो आपके लिए बुरी भावना रखता है तो आपका स्वास्थ्य ख़राब होने लगता है.  अगर किसी से जबरदस्ती खाना खाते हैं या फ्री में खाना खाते हैं तो इससे आपकी कमाई और धन धीरे धीरे कम होना शुरू हो जाता है. अगर आपको लगता है कि, खाना खाने से जीवन में दुर्भाग्य आ गया है तो निर्धनों को मंगलवार को भोजन खिलाएं.  नित्य प्रातः हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करना आरम्भ कर दें.

Today in chal chakra we will know how bad luck comes in life. If you had your Lunch or Dinner with someone who is indulged in illegal activities, then this could bring you bad luck. Watch this episode of Chaal Chakra to get rid of from bad luck.

Advertisement
Advertisement