scorecardresearch
 
Advertisement

B&W: देश भर में वक्फ कानून को लेकर जमकर विरोध, आखिर असली समस्या क्या है?

B&W: देश भर में वक्फ कानून को लेकर जमकर विरोध, आखिर असली समस्या क्या है?

वक्फ कानून संशोधन को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जहाँ इसके खिलाफ 70 याचिकाएं दायर की गई हैं. मुख्य आपत्तियां 'वक्फ बाय यूजर' प्रावधान हटाने, कलेक्टर को सर्वे का अधिकार देने और वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इन मुद्दों को अहम मानते हुए केंद्र सरकार से सात दिनों में जवाब तलब किया है और पूछा कि 'क्या सरकार हिंदू धार्मिक ट्रस्टों में मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने की अनुमति देगी?'

Advertisement
Advertisement