दो दिनों के लाओस दौरे से पीएम नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं. ईस्ट-एशिया समिट से दुनिया को शांत रहने का पैगाम दिया. पीएम ने कहा- ये जंग का युग नहीं है. बल्कि शांति का है. पीएम मोदी ने दुनिया में जारी जंग पर जताई चिंता. देखें सुधीर चौधरी के साथ देखें ब्लैक एंड व्हाइट.