एक ओर आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर कोलकाता में कल देर रात जो कुछ हुआ, उसने देश की करोड़ों महिलाओं के लिए आज़ादी के मायनों को बदल दिया है और अब बड़ी संख्या में महिलाएं यही पूछ रही हैं कि अगर वो सुरक्षित नहीं हैं तो फिर वो आजाद कैसे हैं? देखें B&W.