scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: मोदी का मारा विपक्ष बेचारा!

एंकर्स चैट: मोदी का मारा विपक्ष बेचारा!

मोदी का मारा, विपक्ष बेचारा. हम ऐसा इस वजह से कह रहे हैं कि बीजेपी की जीत के बाद विपक्ष में हाहाकार है. इस्तीफों का शोर है और भगदड़ घनघोर है. राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हैं. पार्टी को विकल्प ढूंढने के लिए उन्होंने एक महीने की मोहलत दी है. वहीं कई राज्यों में कांग्रेस के नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. बिहार में आरजेडी में भी तेजस्वी के खिलाफ आवाज उठ रही है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी और लेफ्ट के नेताओं में बीजेपी में शामिल होने की होड़ लगी है. आज के हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस.

Advertisement
Advertisement