हमारी दुनिया में AI के दम पर सब कुछ बदल रहा है. आज AI सब कुछ कंट्रोल कर रहा है- आपकी मशीनें, आपका फोन, आपका भविष्य भी. इस चमचमाती दुनिया के पीछे कुछ लोग हैं, जिन्होंने इसे बनाया है. लेकिन उनकी कहानियां अब रहस्य बन गई हैं. चीन के टॉप AI scientists जो रात-दिन इस टेक्नोलॉजी को बेहतर बना रहे थे, अचानक कम उम्र में दुनिया छोड़ गए. ये हादसे थे, या बीमारी या फिर कुछ और? देखें...