scorecardresearch
 
Advertisement

Meta के दो नए AI Llama मॉडल्स में क्या होगा खास, जानिए

Meta के दो नए AI Llama मॉडल्स में क्या होगा खास, जानिए

Meta जनरेटिव एआई स्पेस में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिशें तेज कर रहा है और कंपनी ने इसी प्रयास में अपने नए open-source AI सुईट, लामा four के first models को रिलीज कर दिया है. एक इंस्टाग्राम वीडियो में, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के bold AI ambitions शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दुनिया की leading AI को बनाना, इसे ओपन सोर्स करना और इसे universally accessible बनाना है.

Advertisement
Advertisement