क्या आपने कभी अपने Ai chatbot से अपने रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स शेयर किए हैं? अगर आप भी AI से relationship advice लेते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आजकल लोग ऐसा ही करने लगे हैं. लोग ChatGPT जैसे AI chatbots से सलाह ले रहे हैं, लेकिन शॉकिंग बात ये है कि ये सलाह, रिलेशनशिप तोड़ भी सकती है. हैरान हो गए ना? आइए जानते हैं कैसे AI आपकी लव लाइफ में विलेन बन रहा है.