पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक बड़ा गिरोह पकड़ा गया है. अब तक 6 गिरफ्तारियां पंजाब-हरियाणा से हो चुकी है. एक गिरफ्तारी यूपी से हुई है. जांच एजेंसियां ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि इनका पूरा गैंग केसै काम करता था. इन्हें पैसा कहां से आता था और अबतक इन्होंने क्या क्या जानकारियां पाकिस्तान को दी हैं. देखें 'आज सुबह.'