उत्तराखंड के धराली गांव और हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बादल फटने और भारी बारिश से व्यापक तबाही हुई है. धराली में मंगलवार दोपहर बादल फटने से भीषण सैलाब आया, जिससे घर, होटल और दुकानें पूरी तरह तबाह हो गए. 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. देखें आज सुबह.