आज इजरायल और ईरान के बीच युद्ध और तनाव का 12वां दिन है. 12 दिन बाद सीजफायर हो गया. इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की. लेकिन क्या इस ऐलान के साथ ही युद्ध समाप्त हो गया... क्या अब इजरायल और ईरान यहीं रुक जाएंगे? ये सवाल बेहद अहम है क्योंकि ट्रंप के एलान के बाद भी ईरान के हमले नहीं रुके. देखें 'आज सुबह'.