दिल्ली में कोरोना पर कोहराम है लेकिन नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में साढ़े सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के लिए अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाना बड़ी चुनौती है. कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर अस्पताल में इंतजाम दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में मास्क नहीं पहना तो अब 2000 रुपए का जुर्माना भरना होगा. सवाल है कि क्या जुर्माना बढ़ाने से कोरोना काबू में आएगा? दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है, इस वीडियो में देखें.