दिल्ली में एक 17 वर्षीय लड़के की हत्या के बाद तनाव है और हिंदू-मुस्लिम एंगल सामने आया है. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर 'मकान बिकाऊ है' और 'हिंदू पलायन कर रहा है' जैसे पोस्टर लगा दिए हैं. प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है.