scorecardresearch
 
Advertisement

खादिम सलमान चिश्ती को सलाह देते हुए सीओ का वीडियो वायरल, अब हुआ एक्शन

खादिम सलमान चिश्ती को सलाह देते हुए सीओ का वीडियो वायरल, अब हुआ एक्शन

अजमेर के एक वायरल वीडियो पर हुए एक्शन से अजमेर दरगाह के सीओ संदीप सारस्वत पर गाज गिरी है. संदीप को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सीओ संदीप खादिम चिश्ती को ये टिप्स देते सुनाई दे रहे थे कि वो बोल दे कि नशे में था ताकि बच जाए. गौरतलब है कि गिरफ्तारी से पहले अजमेर के एएसपी ने कहा था कि सलमान चिश्ती नशे में दिख रहा है. इस वायरल वीडियो के बाद अजमेर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. क्या पुलिस पहले से ही चिश्ती के बचाव का प्लॉट तैयार कर चुकी थी? देखें ये वीडियो.

Khadim Salman Chishti of Ajmer Dargah spoke about giving his house to anyone who beheaded former spokesperson of BJP Nupur Sharma after which now CO video goes viral on social media giving him advice. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement