जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भी सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. वहां जवानों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी लतीफ राठेर को मार गिराया. लश्कर ए तैयबा के कुल तीन आतंकी मारे गए. इसके साथ ही जवानों ने राहुल भट का बदला ले लिया. दिल्ली के पास गुरुग्राम के एक पब में छेड़खानी के आरोपों के बाद मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. 6 बाउंसर्स और पब मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम में कपल्स के बदसलूकी के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. क्लब के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज जारी करके कहा है कि लड़की के साथ छेड़छाड़ नहीं हुई है. देखें 9 बज गए.
Security forces have achieved great success in Budgam, Jammu-Kashmir. There the soldiers killed Latif Rather, a terrorist involved in the murder of Kashmiri Pandit Rahul Bhatt. Clash took place among some people after allegations of molestation in a pub in Gurugram.