scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Polls 2022: UP में योगी सबसे लोकप्रिय CM, एग्जिट पोल में BJP को 4 सूबों में सबसे ज्यादा सीटें

Exit Polls 2022: UP में योगी सबसे लोकप्रिय CM, एग्जिट पोल में BJP को 4 सूबों में सबसे ज्यादा सीटें

विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सपा को 71-101 सीटें मिलती दिख रही हैं. बसपा के खाते में 3-9 और कांग्रेस के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल का अगर सार निकालें तो महंगाई, बेरोजगारी, किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी कांड जैसे मुद्दों को भुना पाने में विपक्ष नाकाम रहा है. देखें 9 बज गए.

In the exit polls of Aaj Tak Axis My India, BJP is seen forming the government in UP for the second consecutive time with a majority. According to the exit polls, the BJP is expected to get 288 to 326 seats. BJP seems to be getting the most number of seats in 4 states, in the exit polls. Watch full news bulletin 9 Baj Gye.

Advertisement
Advertisement