सुशांत सिंह राजपूत की डेथ मिस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन का लिंक गहराता जा रहा है. ड्रग्स कनेक्शन में हर दिन नए नए नाम सामने आ रहे हैं. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती पर शिकंजा कसता जा रहा है. खास कार्यक्रम में बात होगी भारत और चीन के विवाद की भी. उस ऑपरेशन का भी जिक्र करेंगे, जिसमें ब्लैक टॉप बाद चुमार में कैसे चीनी सेना को मजबूर होकर भागना पड़ा. देखिए हमारा स्पेशल शो 3@3, नेहा बाथम, श्वेता झा और मीनाक्षी कंडवाल के साथ.