कोविड मरीजों के इलाज को लेकर हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. प्रयागराज में कोविड-19 लेवल थ्री एसआरएन (स्वरूप रानी नेहरू) अस्पताल में मरीज को भर्ती कराने को लेकर जमकर बवाल हो गया. मरीज़ के इलाज को लेकर एसआरएन में बवाल हो गया जिसमें डॉक्टरों और परिजनों में मारपीट भी हुई. कोरोना के इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने के बाद परिवार वाले अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों से भिड़ गए और दोनों में जमकर मारपीट हुई. जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट से नाराज होकर काम बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
Amid the corona cases on the surge, the doctors of Prayagraj's Swaroop Rani Nehru hospital staged a protest and sat on strike. The doctors staged a protest after the family members of a patient created a ruckus in the hospital and thrashed doctors.