पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज आज से हो गया है. आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग है. छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. बाकी की 10 सीटों पर 8 बजे मतदान शुरू होगा. वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है. देखें 100 खबरें.
The first phase of the Chhattisgarh Assembly Elections 2023 is being held today, November 7, with voting taking place across 20 constituencies. In this initial phase, the fate of 223 candidates, including 25 women, will be decided by an estimated 40,78,681 voters. Watch this episode.