scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: प्रियंका ने सीएम योगी पर लगाया कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप

100 खबरें: प्रियंका ने सीएम योगी पर लगाया कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप

बसों के बाद सीएम योगी और प्रियंका गांधी के बीच इस बार बयान पर घमासान छिड़ा. सीएम योगी के प्रवासियों पर बयान को प्रियंका ने मुद्दा बनाया. प्रियंका ने कोरोना टेस्ट कम कराने और आंकड़े छिपाने का योगी पर आरोप लगाया. प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के बयान को सर्कुलेट किया जिसमें वो महाराष्ट्र से आने वाले 75 फीसदी, दिल्ली से आने वाले 50 फीसदी और अन्य राज्यों से आने वाली 25 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित बता रहे हैं. प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि आंकड़ों के मुताबिक अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग दूसरे राज्यों से यूपी लौटे हैं तो क्या यूपी में इस वक्त 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं? प्रियंका ने सीएम योगी से पूछा कि यूपी में सिर्फ 6 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमित दिखाया जा रहा है, तो क्या योगी सरकार कोरोना का वास्तविक आंकड़ा छिपा रही है? देखिए 100 खबरें.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra on Monday asked UP Chief Minister Yogi Adityanath to explain the basis of the statement in which he has reportedly claimed that a large number of workers returning from other states are infected with the coronavirus. Priyanka asked CM Yogi that only 6 thousand people are being shown corona infected in UP, is Yogi government hiding the actual figure of corona cases? Watch 100 News.

Advertisement
Advertisement