scorecardresearch
 
Advertisement

UP के Jalaun में सैलाब से हाहाकार, कई गांव बने टापू, देखें 50 खबरें

UP के Jalaun में सैलाब से हाहाकार, कई गांव बने टापू, देखें 50 खबरें

उत्तर प्रदेश के जालौन में सैलाब से हाहाकार मचा हुआ है. इस दौरान गांव टापू बन गए हैं और उनका संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. जालौन में बाढ़ प्रभावित इलाके में हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री पीड़तों के बीच गिराया जा रहा है. इसके अलावा सीएम योगी आज जालौन और हमीरपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे करेंगे. साथ ही बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के निवाड़ी में उफान पर हैं नदी नाले. जान जोखिम में डाल कर पुल पार कर रहे हैं लोग. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Flood wreaking havoc in Jalaun of Uttar Pradesh. Several villages are cut off from district headquarters. Apart from this, CM Yogi will conduct an aerial survey of the flood-affected areas of Jalaun and Hamirpur today. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement