राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. कोटा भी बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला कोटा से ही सांसद हैं. बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालातों पर लोकसभा स्पीकर ने हवाई सर्वेक्षण किया. फिर नाव के सहारे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. बाढ़ से पीड़ित लोगों से की मुलाकात की. ओम बिड़ला ने ट्वीट कर कहा- अतिवृष्टि के कारण वहां जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिससे हालात चिंताजनक हैं. वो लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं. देखें वीडियो.
Rajasthan: Kota Districts is witnessing flood like-situation after heavy rainfall. Due to which people are in problems. IMD predicts for widespread rainfall for next two days. Meanwhile, Lok Sabha Speaker Om Birla inspects flood-affected area of Kota district. OM Birla also met flood-affected victims. Watch the video to know more.