scorecardresearch
 

छवि सुधरेगी-पार्टी बढ़ेगी...भाजपा को मुश्किल...चुनाव में फायदा... केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान से क्या हासिल करेगी AAP?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. केजरीवाल ने कहा है कि वह दो दिन बाद अपनी कुर्सी छोड़ देंगे. उनके इस इस्तीफे को एक अहम रणनीतिक कदम माना जा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

त्वरित विश्लेषणः दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'आज से दो दिन के बाद वे इस्तीफा देने जा रहे हैं और तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं... आज से कुछ महीने बाद दिल्ली के चुनाव है, अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है, तो आने वाले चुनाव में मेरे पक्ष में वोट दे देना. आपका एक एक वोट मेरी ... ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा. भाजपा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल चोर है, मैं सत्ता का खेल खेलने के लिए नहीं आया था, देश के लिए कुछ करने आया था. जब 14 साल बाद भगवान राम वनवास से लौटे, सीता मैया को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी. आज मैं जेल से आया हूं और अग्निपरीक्षा देने के लिए तैयार हूं.

केजरीवाल की दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने की घोषणा क्या उनके और पार्टी के लिए जबर्दस्त स्ट्रेटजिक मूव होगी? आइए, समझते हैं कि केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान से पार्टी और खुद उनको क्या-क्या फायदा हो सकता है?

1. रिस्पांसिबल दिखेंगे… छवि सुधरेगी- पब्लिक सपोर्ट बढ़ेगा... 
केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिनों के बाद इस्तीफा दे देंगे और तब तक मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं लौटेंगे जब तक कि वह जनता का विश्वास हासिल नहीं कर लेते. उनके इस रणनीतिक मूव से केजरीवाल और AAP दोनों को बहुत मदद मिलेगी. सीएम आवास की साज-सज्जा में 45 करोड़ रुपये खर्च कर देना...जल विभाग में घोटाले की सुगबुगाहट होना...शराब घोटाले में कथित संलिप्तिता की बात चलना...इन सभी मामलों ने केजरीवाल और पार्टी की छवि खराब की थी. चूंकि AAP और केजरीवाल ने अपनी ब्रॉन्डिंग कट्टर ईमानदार नेता और पार्टी की कर रखी है. इस वजह से भष्टाचार के जरा से भी छींटे उनकी राजनीति की संभावनाओं को दागदार कर सकते हैं. इस इस्तीफे से जनता में मैसेज जाएगा कि केजरीवाल कुर्सी से चिपके रहने वाले नेता नहीं हैं. वे आज भी जवाबदेही लेने से नहीं हिचकते हैं. अपने इस्तीफे से वे जनता में अपनी छवि बेहतर कर सकते हैं. ऐसा नेता जो अपने सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध है. जो जन अदालत में अपना फैसला चाहता है. केजरीवाल के इस्तीफे से उनकी छवि एक शहीद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले योद्धा के रूप में मजबूत होगी, जिसका लंबे समय में AAP को फायदा हो सकता है. चूंकि अगले महीने ही हरियाणा के चुनाव हैं. फिर उसके बाद महाराष्ट्र और अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में चुनाव होंगे. इस रणनीतिक मूव से वे ना सिर्फ विपक्ष को हतप्रभ करेंगे बल्कि अपनी छवि को मजबूत करने में सफल हो सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के दांव से कितना बदलेगा हरियाणा में चुनावी गेम?

2. साजिश का शिकार… , बीजेपी के खिलाफ गढ़ेंगे नया नरैटिव 
केजरीवाल का इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी के साथ चल रही खींच-तान और तनाव के बीच आया है. भाजपा भ्रष्टाचार के मामले में उनकी जमानत शर्तों के बाद लगातार उनके नेतृत्व की आलोचना करती रही है. इस इस्तीफे से केजरीवाल खुद को किसी भ्रष्टाचार में लिप्त नेता के बजाय राजनीतिक साजिश के शिकार नेता के रूप में प्रस्तुत करेंगे.
उनके बयान भी इसी ओर इशारा करते हैं. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की. जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारी साजिशों का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं. बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे. आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं. आज बीजेपी हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है. मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं देश के जनतंत्र को बचाना चाहता हैं. अगर मैं इस्तीफा दे देता ये एक-एक करके सबको जेल में डालते क्योंकि सिद्धारमैया, ममता दीदी, पिनाराई विजयन सबके खिलाफ केस कर रखा है. हम पद के लालची हैं इसलिए क्योंकि हमारे लिए हमारा संविधान जरूरी है, जनतंत्र को बचाना जरूरी है. उनके पूरे बयान से साफ समझ में आता है कि वे भ्रष्टाचार का खुद पर का टैग लगाने की जगह सिस्टम की साजिश के शिकार के रूप में दिखने की कोशिश करेंगे. वे इस मास्टर स्ट्रोक से नरैटिव चेंज कर सकते हैं. अपने इस बलिदान से कहानी को अलग तरह का मोड़ भी दे सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने भाजपा पर आरोप भी लगाया है कि ये बिजली फ्री नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये बेईमान हैं. कई राज्यों में इनकी सरकारें हैं लेकिन ये इलाज नहीं कर सकते हैं, ठीक नहीं कर सकते हैं. इन्होंने हमारे खिलाफ ईडी छोड़ दी, सीबीआई छोड़ दी लेकिन हम ईमानदार हैं. मेरे लिए बीजेपी मैटर नहीं करती हैं, मेरे लिए आप लोग मायने रखते हैं. मैंने जिंदगी में कुछ नहीं कमाया लेकिन इज्जत कमाई....
उनकी यह रणनीति उन मतदाताओं को एकजुट करने में मदद कर सकती है जो भाजपा को केजरीवाल के खिलाफ राजनीतिक कॉन्सिपेरेसी का दोषी मानते हैं. इससे वे अपनी पार्टी का भी जमीनी आधार मजबूत करने में सफल हो सकते हैं.  

3. सिम्पैथी वोटिंग… हरियाणा चुनाव में मिल सकता है फायदा... 
केजरीवाल चूंकि हरियाणा से आते हैं. वे खुद को हरियाणा का भूमिपुत्र कहते हैं. इसके अलावा चूंकि राज्य में उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हो सका है तो उनके इस्तीफे से आगामी चुनावों में AAP को सहानुभूति वोट मिल सकते हैं. इसी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और आप दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था जिसकी वजह से वहां 10 में से 5 सीटें इंडिया गठबंधन के पक्ष में गई थीं. अच्छा खासा माहौल भी इन दोनों पार्टियों पक्ष में बना था लेकिन इस मूमेंटम में वोट बैंक का ज्यादा फायदा आप को नहीं मिल सका था. तो इस नजरिये से केजरीवाल का इस्तीफा हरियाणा चुनावों में आप को कई सीटों पर सिम्पैथी वोटिंग का फायदा मिल सकता है. वे अपनी कैंडिडेट्स की जगह खुद पर वोटिंग करने की अपील कर सकते हैं. एक तरह का सिम्पैथी माहौल आप के पक्ष में बना सकते हैं.

Advertisement

4. INDIA को मजबूती...  बन सकते हैं विपक्षी एकता की धुरी 
उनके इस्तीफे से सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो सकते हैं, जिससे एक मजबूत भाजपा विरोधी गठबंधन बन सकता है. चूंकि इस गठबंधन की धुरी केजरीवाल होंगे तो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय राजनीति में उनका कद बढ़ता हुआ दिखेगा. हरियाणा जहां सीधे तौर पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही है वहां तो इस कदम से फायदा मिलेगा ही लेकिन महाराष्ट्र चुनाव में वे इंडिया अलायंस के स्टार प्रचारक के रूप में दिखाई देंगे. वहां भी वे अपनी शहादत को भुनाते दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का ऐलान- सिसोदिया भी नहीं बनेंगे सीएम, मैं और मनीष जाएंगे जनता के पास

महाराष्ट्र में अभी भी सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ महौल बना हुआ है. लोकसभा चुनाव में भाजपा की महायुति, महाअघाड़ी से पिछड़ भी गई थी. हाल के सर्वे भी यही बता रहा हैं कि महाअघाड़ी सरकार बनाने के नंबर्स के ज्यादा नजदीक है...ऐसे में केजरीवाल सरकार के खिलाफ बने माहौल को गरमाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. 

5. नेशनल अटेंशन...  AAP का विस्तार होगा 
पिछले कुछ महीने से AAP लगातार चर्चा में बनी हुई है. भले ही उसका आधार दो राज्यों दिल्ली और पंजाब में है. लेकिन केजरीवाल की गिरफ्तारी ने पहले ही AAP किसी न किसी वजह से राष्ट्रीय स्तर पर बज़ क्रियेट करने में सफल थी. केजरीवाल के इस्तीफे से AAP के बारे में पूरे देश में चर्चा होगी. आप के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा भी था कि  केजरीवाल की गिरफ्तारी ने पहले ही पार्टी को बढ़ावा दिया है और इसे देश की राजनीति के केंद्र में ला दिया है.

Advertisement

इस्तीफे से यह बात और विस्तार पाएगी. केजरीवाल खुलकर मतदाताओं के साथ जुड़ने का प्रयास करेंगे. जिससे पार्टी का विस्तार होगा. महाराष्ट्र में भी यदि वे प्रचार के लिए जाएंगे तो इस प्रयास में वे राज्य में आम आदमी पार्टी के लिए भी संभावनाओं के दरवाजे खोल सकते हैं. यानी इंडिया अलायंस को मजबूती देने के साथ ही वे भी अपनी पार्टी के विस्तार की गुंजाइश भी बना सकते हैं.

अंततः दो दिन बाद का संयोग...
केजरीवाल दो दिन बाद इस्तीफा देंगे यानी 17 सितंबर को.. संयोग से इसी दिन पीएम मोदी का भी जन्मदिन है. तो क्या इसे संयोग माना जा सकता है या प्रयोग? यदि इन दो दिनों में कोई नया डवलपमेंट नहीं हुआ और वे अपने ऐलान पर कायम रहे तो यह माना जा सकता है कि इसी दिन से उनकी भी नई राजनीति का जन्म हो जाएगा!! 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement