scorecardresearch
 

ओडिशा: स्कूल में घुसा 20 फुट लंबा किंग कोबरा, देखकर दंग रह गए लोग, तीन घंटे क्लास में रहा बंद

घटना के दौरान स्कूल स्टाफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत उस कमरे का दरवाजा बंद कर दिया, जिससे सांप बाहर न निकल सके. इसके बाद उन्होंने स्नेक हेल्पलाइन को सूचना दी. गंजाम जिले के चिकिटी से स्नेक हेल्पलाइन टीम के दो एक्सपर्ट रेस्क्यूअर, रामचंद्र साहू और जगन्नाथ साहू मौके पर पहुंचे. तब तक सांप करीब तीन घंटे तक कमरे में बंद रहा.

Advertisement
X
ओडिशा में सांप को रेस्क्यू करते रेस्क्यूअर्स
ओडिशा में सांप को रेस्क्यू करते रेस्क्यूअर्स

ओडिशा के गजपति जिले के रायगड़ा ब्लॉक स्थित एसएसडी हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 20 फुट लंबा किंग कोबरा अचानक एक क्लासरूम में घुस आया. बताया जा रहा है कि यह विशालकाय और बेहद जहरीला सांप कई दिनों से स्कूल परिसर के आसपास घूम रहा था.

सांप को क्लास में किया बंद

घटना के दौरान स्कूल स्टाफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत उस कमरे का दरवाजा बंद कर दिया, जिससे सांप बाहर न निकल सके. इसके बाद उन्होंने स्नेक हेल्पलाइन को सूचना दी. गंजाम जिले के चिकिटी से स्नेक हेल्पलाइन टीम के दो एक्सपर्ट रेस्क्यूअर, रामचंद्र साहू और जगन्नाथ साहू मौके पर पहुंचे. तब तक सांप करीब तीन घंटे तक कमरे में बंद रहा.

30 मिनट की मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांप

बचाव टीम को इस खतरनाक सांप को काबू में करने में करीब 30 मिनट का समय लगा. इस दौरान सांप जोर-जोर से फुफकारता रहा. घटना की खबर फैलते ही स्कूल के बाहर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जो इस दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए पहुंची थी. 

गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया. एक वीडियो में रेस्क्यूअर 20 फुट लंबे सांप को बेहद सावधानी से पकड़कर क्लासरूम से बाहर आते और उसे बैग में डालते नजर आ रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement