ओडिशा के राउरकेला में गुरुवार रात एक सड़क किनारे धाबा लूटकर भाग रहे चार अपराधियों में से दो पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, ये बदमाश ढाबा मालिक सुमन खल्को को गोली मारकर लूटपाट के बाद फरार हो रहे थे. घायल ढाबा मालिक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बिसरा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने बताया कि ढाबे पर लूट के बाद बिसरा थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान भागते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: हॉस्टल के साथियों ने 15 साल के छात्र की गला घोंटकर कर दी हत्या... ओडिशा में सनसनीखेज वारदात
घटना स्थल से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, चार खाली खोखे और ₹4,800 नकद बरामद किए हैं. वहीं, दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बिसरा थाना में इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में तंत्र-मंत्र के शक में 55 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बेटी बोली- पिता ने की आत्महत्या