scorecardresearch
 

ओडिशा के राउरकेला में ढाबा लूटकर भाग रहे दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, दो फरार

राउरकेला के बिसरा क्षेत्र में ढाबा लूट कर भाग रहे चार बदमाशों में से दो पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग में दो को घायल कर पकड़ लिया. आरोपी के पास से एक पिस्टल, ₹4,800 नकद जब्त किए गए हैं. बाकी दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि ये बदमाश ढाबा मालिक को गोली मारी थी.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

ओडिशा के राउरकेला में गुरुवार रात एक सड़क किनारे धाबा लूटकर भाग रहे चार अपराधियों में से दो पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, ये बदमाश ढाबा मालिक सुमन खल्को को गोली मारकर लूटपाट के बाद फरार हो रहे थे. घायल ढाबा मालिक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बिसरा थाना क्षेत्र का है.

पुलिस ने बताया कि ढाबे पर लूट के बाद बिसरा थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान भागते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: हॉस्टल के साथियों ने 15 साल के छात्र की गला घोंटकर कर दी हत्या... ओडिशा में सनसनीखेज वारदात

घटना स्थल से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, चार खाली खोखे और ₹4,800 नकद बरामद किए हैं. वहीं, दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बिसरा थाना में इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओडिशा में तंत्र-मंत्र के शक में 55 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बेटी बोली- पिता ने की आत्महत्या

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement