ओडिशा के रायगढ़ा जिले में तंत्र-मंत्र के शक में एक 55 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना पद्मापुर थाना क्षेत्र के थाटामनापुर साही इलाके में बीती रात हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान भैरव साहू के रूप में हुई है, पुलिस का कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने भैरव साहू पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया और रात में हमला कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर पद्मापुर थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद अज्ञात लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया. उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं और फिलहाल वह उप-चिकित्सा केंद्र में इलाज करा रहे हैं.
तंत्र-मंत्र के शक में शख्स की हत्या
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने इलाके में तीन प्लाटून फोर्स तैनात कर दी है. घटनास्थल से वैज्ञानिक टीम ने लाठियां और अन्य हथियार बरामद किए हैं, जो हत्या में इस्तेमाल हुए हो सकते हैं.
भैरव साहू की बेटी, रश्मि साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता ने आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस का कहना है कि मौके से मिले सबूतों के आधार पर यह एक हत्या का मामला लगता है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मृतक की बेटी रश्मि ने कहा कि उसके पिता ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा. मुझे लगता है उन्होंने खुदकुशी की, हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और न्याय मिले. पद्मापुर पुलिस ने अब तक 28 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.