
मेघालय में इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाह की शातिर साजिश का खुलासा हुआ है. शिलांग पुलिस का मानना है कि सोनम ने बेहद चालाकी से पति राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी. सूत्रों के अनुसार, सोनम ने राज कुशवाह को हत्यारों का इंतजाम करने और उन्हें शिलांग भेजने की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन उसे खुद इंदौर में रहने को कहा ताकि साजिश पर कोई शक न हो और पुलिस में पकड़े जाने का खतरा टल जाए.
पूलिस सूत्रों की मानें तो अगर राज कुशवाह शिलांग जाता, तो सोनम के परिवार वाले अड़चन डाल सकते थे, जिससे साजिश का पर्दाफाश हो सकता था. इसलिए सोनम ने राज को इंदौर में रखकर हत्यारों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को शिलांग भेजा. गाजीपुर से पटना तक सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने के दौरान शिलांग पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिसमें उनकी चालाकी और शातिर दिमाग का पता चला.
सोनम और राजा की शादी इसी साल जनवरी में रघुवंशी समाज के मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए तय हुई थी. इस ऐप के माध्यम से दोनों परिवारों के बीच कई बार बातचीत हुई और 11 मई को उनकी शादी हुई. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए. 23 मई को नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे से चेकआउट करने के बाद राजा की हत्या कर उनका शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में फेंक दिया गया. 2 जून को शव मिला और 9 जून को सोनम गाजीपुर में बरामद हुई.
पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर यह साजिश रची. राज सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था. उसने हत्यारों को शिलांग भेजने का इंतजाम किया.
मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और एक टूरिस्ट गाइड के बयान ने साजिश का खुलासा किया. सोनम को पटना से कोलकाता और फिर गुवाहाटी के रास्ते शिलांग ले जाया जा रहा है.