scorecardresearch
 

MP: बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में परीक्षा केंद्र के तीन शिक्षक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने तीन टीचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए टीचरों की ड्यूटी राजगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर लगाई गई थी. परीक्षा केंद्र से ही 10 मार्च को जीव विज्ञान का पेपर लीक हो गया था जिसके बाद जांच में इन्हें दोषी पाया गया.

Advertisement
X
पेपर लीक मामले में तीन शिक्षक गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में तीन शिक्षक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में पुलिस ने तीन टीचरों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पिपलिया कुलमी परीक्षा केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी, सहायक केंद्र अध्यक्ष रामसागर शर्मा और धनराज पाटीदार के खिलाफ माचलपुर थाने में शनिवार को एफ.आई.आर दर्ज की गई. 

माध्यमिक शिक्षा मंडल के आयुक्त अभय वर्मा द्वारा जारी नोटिस के बाद जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला के आवेदन पर माचलपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. दरअसल 10 मार्च को 12वीं के जीव विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 

विभागीय जांच में प्रश्न पत्र के सीरियल नंबर देखे गए तो वो पिपलिया कुल्मी केंद्र पर जारी हुए थे. भोपाल के अधिकारियों द्वारा जांच की गई तो इसमें परीक्षा केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष की भूमिका सामने आई.

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तीनों शिक्षकों को निलंबित कर माचलपुर थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई गई. माचलपुर पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तीनों शिक्षकों को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया और उनसे थाने में पूछताछ की जा रही है. 

जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी, सहायक केंद्र अध्यक्ष धनराज शर्मा, सहायक केंद्र अध्यक्ष धनराज पाटीदार पर विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षा आयुक्त द्वारा इन्हें निलंबित कर दिया गया है. राजगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर FIR दर्ज कराई गई है. पेपर लीक होने की यह घटना 10 मार्च की है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement