scorecardresearch
 

MP: भेष बदलकर चोरी... छतरपुर में महिला की साड़ी में पकड़ा गया शातिर चोर

छतरपुर जिले के बीजावर में महिला के भेष में दुकान में चोरी करने वाले आरोपी शेख आजाद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह उत्तर प्रदेश के महोबा का रहने वाला है. चोरी की घटना CCTV में कैद हुई थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है, जबकि उसका भाई अभी फरार है. अन्य चोरी मामलों में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो महिला के भेष में दुकान में चोरी करता था. यह अजीबो-गरीब चोरी की वारदात इस हफ्ते बीजावर कस्बे में सामने आई थी. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, महिला के भेष में चोरी करने वाले आरोपी की पहचान शेख आजाद खान के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का रहने वाला है. पांच दिन पहले बीजावर में एक डेयरी दुकान में चोरी की गई थी, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. दुकान में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला. 

यह भी पढ़ें: 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है', छतरपुर उपद्रव के आरोपियों का बीच बाजार निकाला जुलूस, मास्टरमाइंड शहजाद अभी फरार

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला के कपड़े पहनकर और दूसरा मुंह ढके हुए दुकान में चोरी करते दिखा. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आसपास के जिलों और यूपी पुलिस के साथ सूचना साझा की. इसके बाद आरोपी खान को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है. वहीं, आरोपी का भाई भी चोरी की वारदात में शामिल था, जिसकी तलाश अभी जारी है.

Advertisement

इसके अलावा आरोपी कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त पाया गया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर और भी मामलों की कड़ियां जोड़ने में लगी है. फिलहाल, मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement