MP News: गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर उनकी धर्मपत्नी भावुक हो गईं. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया जनसंपर्क करने के लिए गुना के ग्रामीण इलाकों में पहुंची थीं. ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने के बाद प्रियदर्शिनी ने महिलाओं के बीच सिंधिया परिवार के 300 वर्ष पुराने संबंधों की दुहाई दी.
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने कहा, जब 'महाराज' (ज्योतिरादित्य सिंधिया) चुनाव हार गए थे तो तब भी उन्हें गुना क्षेत्र की जनता की याद आती थी. महाराज गुना की जनता के लिए हमेशा चिंतित रहते थे.
राजे ने कहा कि वे महाराज से पूछती थीं कि आखिर क्यों जनता के बीच जा रहे हो. जवाब में महाराज कहते थे कि अगर अपने परिवार के बीच न जाऊं तो फिर कहां जाऊं.
प्रियदर्शिनी ने भावुक होकर बताया कि महाराज हमेशा आप लोगों की चिंता करते हैं. खेती बाड़ी के बारे में पूछते हैं. कभी आप लोग पूछते हैं कि महाराज से वे कैसे हैं. राजे ने कहा कि सिंधिया परिवार के 300 साल पुराने सम्बंध हैं. देखें Video:-
महिलाओं से संवाद करते हुए प्रियदर्शिनी राजे ने बताया कि आप लोगों को जिन योजनाओं का लाभ मिलता है, उसे लाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है कभी सोचा है? हंसना भी पड़ता है, रोना भी पड़ता है. देखें Video:-
प्रियदर्शिनी राजे ने कहा कि चुनाव के तीन महीने बाद शिविर लगाए जाएंगे जिनसे शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी ने मावन, महूखान,पगारा,खेजरा,मंगवार समेत कई गांव में जनसंपर्क किया.