scorecardresearch
 

MP सरकार का बड़ा फैसला: शव वाहन न मिलने की समस्या खत्म, अब घर तक पहुंचाएगी पार्थिव शरीर

CM मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि ऐसे भाई-बहन जो पारिवारिक सदस्य की मृत्यु के बाद शव को घर ले जाने में असमर्थ हैं, उन सभी लोगों के लिए हमारी सरकार शव वाहन के माध्यम से पार्थिव शरीर घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी. अभी जिला केंद्रों के हॉस्पिटल्स से इसकी शुरुआत की जाएगी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए उन लोगों के लिए राहत की घोषणा की है, जो आर्थिक तंगी के कारण शव वाहन का खर्च वहन नहीं कर पाते. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब सरकार शव वाहन के माध्यम से पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. 

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा, "हमने तय किया है कि ऐसे भाई-बहन, जो पारिवारिक सदस्य की मृत्यु के बाद शव को घर ले जाने में असमर्थ हैं, उनके लिए सरकार शव वाहन की व्यवस्था करेगी. इसकी शुरुआत जिला केंद्रों के अस्पतालों से की जाएगी." 

यह फैसला इसलिए अहम है, क्योंकि मध्य प्रदेश में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोग शव वाहन का खर्च वहन न कर पाने के कारण पैदल, हाथ-ठेले या दुपहिया वाहन से शव को ले जाते देखे गए. इस योजना से ऐसी परिस्थितियों में लोगों को सम्मानजनक तरीके से मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement