मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां कुछ दबंगों ने एक बुजुर्ग वकील और उसके बेटे को अर्धनग्न कर बेल्ट, लात, घूसों से जमकर पीटा. पीड़ित ने इसकी शिकायत नरसिंहगढ़ थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. इस घटना के बाद वकीलों में गुस्से का माहौल है और वो आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वकील प्रभुलाल नागर और उसके बेटे अमित को दबंग अर्धनग्रन कर बेल्टों से पीट रहे हैं. जिसके कारण उनके सिर और शरीर में गंभीर चोट आई है. पीड़ित वकील ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती नदी की तरफ ले गए, जहां उनकी आठ बीघा जमीन के कागज पर साइन करने का दबाव बनाया गया.
वकील और उसके बेटे को अर्धनग्न कर बेल्टों से पीटा
इसके बाद डर कर जब हमने अपनी जमीन उनके नाम करने की बात कही तो वे हमें नरसिंहगढ़-सागपुर रोड पर घायल हालत में छोड़ गए. इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचा लिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस पूरे मामले में नरसिंहगढ़ पुलिस टीआई संतोष कुमार बघेला ने बताया कि यह नंद गांव के लोग हैं. इनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, उसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ रास्ते में रोक कर कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की. पीड़ित प्रभुलाल की शिकायत पर विभन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है. तीन आरोपी सुरेंद्र, विनोद, हरिओम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.