scorecardresearch
 

दिल्ली में बॉयफ्रेंड को भेजती थी अपनी रूममेट के बाथरूम वीडियो, पुलिस ने पकड़ी तो छात्र ने क्लाउड से भी डिलीट कर दिया डाटा

Jabalpur IITDM hostel video case: बी टेक सेकंड ईयर की छात्रा को बाथरूम में नहाती हुई अपनी एक सीनियर छात्रा का अश्लील वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया. आरोपी छात्रा ने वीडियो दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. यही नहीं, वीडियो को रिकवर होने से बचाने के लिए छात्रा ने अपने क्लाउड स्टोर से भी डिलीट कर दिया था. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के IITDM जबलपुर की एक बीटेक छात्रा के खिलाफ हॉस्टल के बाथरूम में अपनी सीनियर रूममेट का वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया है. जूनियर छात्रा अपनी सीनियर के वीडियो चोरी छिपे रिकॉर्ड करती और अपने दिल्ली में रहने वाले बॉयफ्रेंड को भेजती थी. 

खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने बताया कि मूल रूप से गोंदिया (महाराष्ट्र) निवासी आरोपी छात्रा सेकंड ईयर में पढ़ती है और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजाइन विनिर्माण संस्थान (IITDM) के गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. 

बीते रविवार की सुबह आरोपी छात्रा को बाथरूम में नहाती हुई एक सीनियर छात्रा का अश्लील वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया. आरोपी छात्रा ने वीडियो दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. यही नहीं, वीडियो को रिकवर होने से बचाने के लिए छात्रा ने अपने क्लाउड स्टोर से भी डिलीट कर दिया था. 

टोप्पो ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी छात्रा और उसके दिल्ली निवासी प्रेमी के खिलाफ धारा 354 सी (किसी महिला की निजी हरकतों की तस्वीरें लेना, देखना या प्रसारित करना), 294 (ऑनलाइन सामग्री सहित अश्लील सामग्री का प्रदर्शन), 500 (मानहानि), 509 (महिला की गरिमा का अपमान करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी छात्रा का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया है और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम दिल्ली भेजी गई है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी छात्रा को हिरासत में लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement