मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी के घर देर से आने पर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले तो पत्नी की पिटाई की और बाद में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों की मदद से आग को बुझवाया और अधजले शव को निकाला.
यह मामला भोपाल के अवधपुरी इलाके का है. यहां नक्षत्र अपार्टमेंट में रहने वाले एक एनजीओ के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप नायर (46) ने अपने फ्लैट में आग लगाकर सुसाइड कर लिया. प्रदीप ने एक साल पहले 14 फरवरी 2023 को ही दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी का नाम निहारिका (27) है जो खुद एक एनजीओ से जुडी हुई हैं.
अवधपुरी पुलिस के मुताबिक, प्रदीप नायर ने पहली पत्नी से तलाक के बाद पिछले साल वैलेंटाइन्स-डे पर खुद से 19 साल छोटी निहारिका से दूसरी शादी की थी. प्रदीप और निहारिका दोनों ही अलग अलग एनजीओ के लिए काम करते थे.
प्रदीप जहां रायपुर में पोस्टेड थे, तो वहीं निहारिका भोपाल के एनजीओ से जुड़ी हुई थीं. शनिवार को प्रदीप भोपाल आए थे. उनकी पत्नी जब रात को घर देर से आई तो दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और प्रदीप ने निहारिका की पिटाई कर दी.
निहारिका जब पिटाई से बचने के लिए फ्लैट से भागी तो प्रदीप ने फ्लैट को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली. पड़ोसियों ने जब फ्लैट से आग और धुएं को देखा तो पुलिस और फायरब्रिगेड को कॉल किया और आग बुझाई.
प्रदीप का जला हुआ शव फ्लैट के एक कोने से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सोमवार को परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पुलिस ने पत्नी क बयान दर्ज कर लिए हैं और मेडिकल भी करवाया. रिपोर्ट में निहारिका के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है. पत्नी ने बताया कि एनजीओ के काम की वजह से वो घर देर से पहुंची थीं.