scorecardresearch
 

MP: महिला सुरक्षा की आड़ में दरिंदगी! आगर-मालवा के वन स्टॉप सेंटर प्रभारी पर बंधक बनाकर शोषण के आरोप

मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक भावना बड़ोदिया पर एक युवती ने नशा देकर बंधक बनाने और अजनबियों से संबंध कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आवेदन भेजा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला एवं बाल विकास विभाग से भी जानकारी ली जा रही है.

Advertisement
X
वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी पर शोषण का आरोप. (Photo:  Pramod Carpenter/ITG)
वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी पर शोषण का आरोप. (Photo: Pramod Carpenter/ITG)

मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिलाओं की मदद और सुरक्षा के लिए बने वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक भावना बड़ोदिया पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का दावा है कि उसे नशीली दवाएं देकर बंधक बनाया गया और अजनबियों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया.

युवती ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आवेदन भेजकर पूरी घटना की जानकारी दी है. शिकायत के मुताबिक, 11 अप्रैल 2024 को कुछ लोगों ने उसका अपहरण किया और पहले पानखेड़ी, फिर वन स्टॉप सेंटर भेजा गया. वहां उसे भावना बड़ोदिया की निगरानी में रखा गया, जहां उसके साथ मारपीट, धमकियां और मानसिक शोषण हुआ.

यह भी पढ़ें: MP: आगर-मालवा में गरबा डांस में बाहर से महिला डांसर बुलाने पर जमकर चलीं लाठियां, दो गुटों में हिंसक झड़प

युवती का आरोप है कि भावना बार-बार कहती थीं कि विरोध करने पर जान से मार देंगी. पीड़िता ने बताया कि नौकरी दिलाने का लालच देकर उसे उज्जैन भी ले जाया गया. इस दौरान मानसिक दबाव और शोषण से उसका संतुलन बिगड़ गया, लेकिन वह किसी तरह भागकर आगर लौटी और शक्ति साधना केंद्र की मदद से प्रशासन तक पहुंची. गौरतलब है कि यह वन स्टॉप सेंटर पहले भी विवादों में रह चुका है. 13 मई को यहां से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया था.

Advertisement

मामले में सीएसपी ने कही ये बात

सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने पुष्टि की कि पीड़िता ने सेंटर की प्रशासक के खिलाफ आवेदन दिया है और आरोप गंभीर हैं. मामले की जांच कोतवाली थाने में की जा रही है. साथ ही मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग से भी जानकारी ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement