scorecardresearch
 

प्री-मेच्योर बेबी के लिए ब्रेस्ट-मिल्क है फायदेमंद...

उन्होंने अपने बच्चे के दूध को अपने 72 साल के पिता के लिए स्टोर कर के रखा था. हेलेन ने किसी रिसर्च में पढ़ा था कि ब्रेस्ट-मिल्क इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाता है और फिर...

Advertisement
X
ब्रेस्टफीड
ब्रेस्टफीड

प्री-मेच्योर बेबी अगर मां का दूध पिएं तो उनका दिल मजबूत होता है. एक स्टडी में पाया गया है कि बड़े होने पर प्री-मैच्योर बच्चों का हार्ट वॉल्यूम और फंक्शन, समय से पैदा हुए बच्चों की तुलना में कम होता है. हालांकि ये प्रॉब्लम उन बच्चों में कम होती है जो शुरुआत में सिर्फ मां का दूध पीते हैं.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक एडम लेवानडोस्की के मुताबिक, ''बेस्ट बेबी फार्मूला में भी ग्रोथ फैक्टर, एन्जाइम्स और एंटीबॉडीज की कमी होती है लेकिन मां के दूध में ये सब मिल जाता है.''

ये रिजल्ट बताते हैं कि वो लोग जिनके डेवलपमेंट में प्रीमेच्योर-बर्थ के कारण कुछ कमियां रह भी जाती हैं, ब्रेस्ट-फीडिंग उन कमियों को दूर कर देता है.

आपको बता दें कि जन्म के कुछ महीनों के अंदर ही हार्ट में बदलाव आना शुरू हो जाता है.

Advertisement

ये स्टडी जनरल पीडिएट्रिक्स में छपी है.

रिजल्ट पर रॉयल कॉलेज ऑफ पीडिएट्रिक्स एंड चाइल्ड हेल्थ के प्रोफेसर रसल विनेर का कहना है कि यह एक मजेदार रिसर्च है. इससे ब्रेस्ट-फीडिंग के फायदों के बारे में और जानकारी मिलती है. जो बच्चे शारीरिक रूप से पूरी तरह से तैयार होने के पहले ही इस दुनिया में आ जाते हैं, उनके लिए ब्रेस्ट-मिल्क बहुत ही जरूरी है. ये उन्हें कई तरह के इंफेक्शन्स से बचाता है. इससे आगे चलकर बच्चों के दिमाग, ब्लड-प्रेशर और हड्डियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

एक महिला ने बताया कि उनके पिता टर्मिनल कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने अपने पिता को ब्रेस्ट-मिल्क पिलाया जिससे वो एक साल ज्यादा जिंदा रहे.

हेलेन फिजसिमन्स, 40 कहती हैं, उन्होंने अपने बच्चे के दूध को अपने 72 साल के पिता के लिए स्टोर कर के रखा था. हेलेन ने किसी रिसर्च में पढ़ा था कि ब्रेस्ट-मिल्क इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाता है.

Advertisement
Advertisement