scorecardresearch
 
Advertisement

ये हैं भारत के 10 आलीशान महल जैसी सुविधाओं वाले होटल, इतना है एक रात का खर्च

ये हैं भारत के 10 आलीशान महल जैसी सुविधाओं वाले होटल, इतना है एक रात का खर्च

Travel Magazine Condé Nast ने साल 2021 के लिए Readers Choice Award की List जारी की है. इस List में Asia और भारत समेत कई देशों के बेस्ट होटेल और Resort के नाम जारी किए गए हैं. यह ranking आलीशान होटेल्स की सुविधाओं और customer service पर आधारित है. इस लिस्ट में जयपुर का रामगढ़ पैलेस 93.46 स्कोर के साथ दसवें पायदान पर है. ये होटेल दिखने में हू-ब-हू राजा-महाराजा की किसी हवेली सा ही दिखता है. इसमें लग्जरी रूम्स के अलावा रॉयल गेस्ट हाउस और बेहतरीन लॉज भी हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन और बिजनेस ईवेंट के लिए यह जयपुर की सबसे रॉयल क्लास जगह है. इसके गार्डन व्यू रूम में एक रात ठहरने का किराया करीब 31,000 रुपए से शुरू है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement