Happy Mothers Day 2019 Wishes, Quotes, Messages, SMS, Whatsapp Images: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 12 मई को मनाया जा रहा है. मदर्स डे का दिन दुनिया की सभी मांओं को समर्पित है. मां हमेशा अपने बच्चों की हर जरूरत और ख्वाहिशों का ख्याल रखती है और बदले में कभी कुछ नहीं मांगती. सभी लोगों के जीवन में भी उनकी मां सबसे ज्यादा मायने रखती हैं.
मदर्स डे के दिन लोग अपनी मां को स्पेशल महसूस कराने के लिए बहुत कुछ क्रिएटिव चीजें करते हैं, कोई अपनी मां को सर्प्राइज गिफ्ट देता है तो कोई मां का पसंदीदा खाना बनाता है, क्योंकि मदर्स डे का दिन मां के प्रति अपने प्यार को बयां करने का होता है. सभी बच्चे मदर्स डे अलग और अनोखे तरीके से मनाकर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं. आप भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को प्यार भरे ये मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं.

1. सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार प्यार इतना, सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना.
Happy Mothers Day

2. फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी मां अच्छी लगती है
ईश्वर सलामत और खुश रखे मेरी मां को
बस यही दुआ मेरे दिल से निकलती है.
Happy Mothers Day
Mothers Day 2019: मां को ये खास गिफ्ट्स देकर मदर्स डे को बनाएं स्पेशल

3. मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है.
Happy Mothers Day

4. हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर न थकावट देखी
ना ममता में मिलावट देखी.
Happy Mothers Day

5. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता.
Happy Mothers Day