scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न

शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 1/11
शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए खास होता है. इस दिन दूर-दूर से आए मेहमान जोड़े को आशीर्वाद देते हैं और उनकी खुशी में शामिल होते हैं. पर एक दुल्हन ने अपनी शादी के लिए कुछ ऐसी शर्त रख दी है कि उसकी शादी में ज्यादातर मेहमान जाने से कतरा रहे हैं.
शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 2/11
अमेरिका की एक दुल्हन अपनी शादी का खर्च शादी में आने वाले मेहमानों से ही वसूलने की तैयारी में है. दुल्हन ने मेहमानों के लिए शादी में आने की एंट्रेंस फीस लगा दी है.

शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 3/11
19 साल की डैंटी नाम की लड़की ने Fox News के साथ यह वाकया शेयर किया है. डैंटी ने बताया कि उसकी कजिन अपनी शादी में आने वाले हर मेहमान से 50 डॉलर मांग रही है.

Advertisement
शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 4/11
दुल्हन का कहना है कि पैसे देने वाले मेहमानों को किसी भी सुविधा के लिए इंतजार नहीं करना होगा और उन्हें एक्सक्लूसिव गेस्ट लिस्ट में रखा जाएगा.

शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 5/11
इस अजीब मांग के बाद डैंटी ने अपनी कजिन की शादी में जाने से इंकार कर दिया जिसके बाद दुल्हन ने डैंटी के पैरेंट्स को फोन कर डैंटी की शिकायत की और उसे बुरा भला कहा.

शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 6/11
हालात संभालते हुए डैंटी के पैरेंट्स शादी में आने के लिए अपने साथ-साथ डैंटी के भी पैसे देने को राजी हो गए. हालांकि इसके बावजूद डैंटी अपनी कजिन की शादी में जाने के लिए राजी नहीं हुई.

शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 7/11
पूरी घटना से दुखी डैंटी का कहना है कि उसकी कजिन मेहमानों से पैसे लेकर अपनी शादी पर होने वाले खर्च निकालना चाहती है. उसने लिखा कि अगर आप अपनी ही शादी का खर्च नहीं उठा सकते हैं तो इससे अच्छा है कि आप शादी ही ना करें.

शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 8/11
दुल्हन के इस रवैये की वजह उसे सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए इस जोड़े की आलोचना कर रहे हैं.
शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 9/11
लोगों का कहना है कि वैसे भी मेहमान शादी में कपल के लिए गिफ्ट लेकर ही जाते हैं. अब जिसे एंट्री फीस देनी होगी वो गिफ्ट लेकर क्यों जाएगा.

Advertisement
शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 10/11
वहीं एक और यूजर का कहना है कि ज्यादातर लोग फैंसी वेडिंग का खर्चा नहीं उठा पाते हैं पर इसकी भरपाई मेहमानों से कराने के बजाय लोगों को अपने बजट में ही शादी करनी चाहिए.

शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी शर्त, सब रह गए सन्न
  • 11/11
कई लोगों का कहना कि यह कपल मेहमानों को कस्टमर की तरह यूज कर रहा है ऐसे में इस तरह की शादी में जाना कौन पसंद करेगा.

Advertisement
Advertisement